खरगोन ।
जनपद खरगोन में शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्री संतोषी संतोष वर्मा की अध्यक्षता एवं जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
रोजगार मेला मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोंजित किया गया।
रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी श्री राजपाल सिंह व जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन श्रीमती रीना गुप्ता व मुख्य कार्यपालन निम्नलिखित कंपनियों के अधिकारीयो ने प्रतिभाग किया।
जिसमें खरगोन की निमाड मोटर्स जवाहरलाल नेहरु सुत मील, वेलसन फर्टीलाईजर,जेआयटी बोरांवा, नव भारत फर्टीलाईजर, प्रतिभा सिन्टेक्स व आर सेटी कंपनी के के प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया।
मेले मे कुल 121 युवाओ का पंजीयन हुआ जिसमें 84 युवाओं का साक्षात्कार लेकर कंपनी प्रतिनिधियों ने चयन किया है। मेले मे आजीविका मिशन विकासखण्ड खरगोन का समस्त स्टॉफ श्री असद अहमद शेख, अरुण खोदरिया, अदिपीका जोशी, लव कुमार जिराति व संजय गांगले उपस्थित रहे।
