खरगोन ।
पीजी कॉलेज खरगोन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में राजनीति विभाग और लिटरेसी क्लब द्वारा बुधवार को स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. संदीप बिड़ला ने विद्यार्थियों को वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं डॉ. गणेश पाटिल ने विद्यार्थियों से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना होगा।
आप सभी अपने मतदाता परिचय पत्र बनाकर इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और दूसरों को भी इस सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करें।
लिटरेसी क्लब द्वारा विद्यार्थियों को वोटर कार्ड नवीन पंजीयन के लिए फॉर्म 6, वोटर कार्ड का आधार कार्ड से सत्यापन के लिए फॉर्म 6बी, नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म 8 आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नितेश बडोले द्वारा किया गया।
