माता-पिता का सम्मान करें, आज के काम को कल पर ना टालें- रक्षित निरीक्षक पीजी कॉलेज में हुआ विशेष व्याख्यान

खरगोन ।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में एनसीसी के विद्यार्थियों के लिए संरक्षक प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत का स्वागत डॉ शैल जोशी, डॉ वंदना बर्वे तथा डॉ कमला गौतम ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

व्याख्यान में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रावत ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पण अत्यंत आवश्यक है। हमेशा लक्ष्य छोटे-छोटे बनाकर उन्हें प्राप्त करते हुए आगे की तरफ बढ़ना चाहिए। किसी भी कार्य को कल पर नहीं टालना चाहिए क्योंकि कल पर टालें गए कार्य कभी नहीं होते।

इसी प्रकार अनुशासन भी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें कार्य को पूर्ण करने तक रुकने नहीं देता। हमें अपने माता पिता की सेवा एवं सम्मान हमेशा करना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि हम समाज को क्या दे सकते हैं। पढ़ाई के साथ साथ समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का भी पालन करना चाहिए।

तकनीकी का इस्तेमाल उतना ही करना चाहिए जितना के आवश्यक हो अन्यथा यह हमारे लिए घातक हो सकता है। साथ ही अपने आत्मविश्वास को कभी डिगने नहीं देना चाहि । इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के प्रो. गगन पाटीदार ने स्वामी विवेकानंद एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के शब्दों के द्वारा कैडेडं में जोश का संचार किया।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी केयरटेकर प्रो. गिरीश शिव ने किया तथा आभार वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ वंदना बर्वे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. ओएस मेहता, प्रो मनोज भावे, एनसीसी कैडेट शिवम, अंकित, अतुल, श्याम एवं अन्य उपस्थित रहे।

शेयर-करे :

Leave a Comment