आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत ऊन में हुई खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां

खरगोन ।

खरगोन के ग्राम ऊन की कन्या उमावि परिसर में मंगलवार को आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में का शुरूआत मध्यप्रदेश गान के साथ हुई।

कार्यक्रम मे जनपद सदस्य श्री विजय चौहान व जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री अमित चौहान व ग्रामीण जन, महिला, पुरूष एवं जनप्रतिनिधि व स्कुली छात्रा-छात्रा सहित 700 नागरिक उपस्थित रहे।

यहां आदिवासी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में 10 आदिवासी लोक नृत्य, लद्यु नाटिका, निमाड़ी लोक-गीत भजन, वादन इत्यादि कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम की खेल गतिविधियों के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा चेयर रेस, नींबू रेस स्कूलों छात्राओं के द्वारा खो-खो प्रतियोगिता तथा अंत में रस्साकसी खेल आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्री रणजीत आर्य ने उपस्थित प्रतिभागियों ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मचारीयो को धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले ग्रामीणों प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र सम्मान वितरीत किए गए।

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment