महेश्वर में खेलो इंडिया थीम पर स्कूली बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

खरगोन

खेलो इंडिया युथ गेम 2020 के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मंगलवार को महेश्वर के भवानी माता मंदिर चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेल अधिकारी श्रीमती पवी दुबे ने बताया कि 6 एवं 7 फरवरी को महेश्वर में कैनो सलालम का आयोजन होना है जिसमें 8 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे।

उसी उद्देश्य से प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यहां कंवर तारा स्कूल मंडलेश्वर के बच्चों द्वारा खेलो इंडिया थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

कार्यक्रम में जिला मलखंभ कोच श्री सत्यवीर पुरोहित, युवा समन्वयक अनिता हिरवे, अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता सहित दुर्गेश ठाकुर, राहुल राजपूत सहित बढ़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment