आप पढोगे नहीं तो समाज के विकास को प्रभावित करेगा-कलेक्टर श्री वर्मा

कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मोहना शा. हाई स्कूल के विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान क्या है ? और यह कैसे हमारे जीवन मे लागू होता है।

इसके बारे में शिक्षक की भांति पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग ढंग से पढ़ाई नहीं करोगें तो आपका और हमारे समाज का विकास प्रभावित होगा। क्योंकि समाज में हर एक व्यवस्था किसी उद्द्देश्य के साथ प्रारम्भ हुई है।

उन्होंने विज्ञान में पानी के सूत्र के बारे में कहा कि एचटूओ ही पानी का सूत्र इसलिए है क्योंकि तथ्यों के आधार पर विज्ञान ने विश्लेषित कर स्थापित किया है।

आगे उन्होंने गांव और प्रदेश की सरकार के बारे में भी प्रश्न किये। हर ग्राम पंचायत का एक सरपंच होता है जो स्थानीय सरकार कहलाता है। इसी तरह प्रदेश के लोग प्रदेश की सरकार चुनते हैं।

इसके अलावा उन्होंने पापड़ बेलना और नो दो ग्यारह मुहावरों के अर्थ भी समझाए। इस दौरान एसडीएम श्री ओएन सिंह, तहसीलदार श्री मुकेश मचार और स्कूल का स्टॉप मौजूद रहा।

शिक्षक की अनुपस्थिति और कम छात्रों की उपस्थिति देख हुए नाराज  

मोहना स्कूल के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षकों की अनुपस्थिति रही तथा कक्षा 9 में 63 छात्रों की दर्ज संख्या और उपस्थित सिर्फ 19 की रही। इसके अलावा कक्षा 10 में 44 में से सिर्फ 22 उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने समझाइश देते हुए कहा कि बच्चों की जिम्मेदारी सरकार ने आप लोगो पर छोड़ रखी है और आप लोग इनके प्रति और सरकार के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। स्वयं का आंकलन करें।

शेयर-करे :

Leave a Comment