यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपको ना के बराबर इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। एक बढ़िया सा बिजनेस कार्ड और एक सिंपल सी वेबसाइट के साथ आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। 10 लाख की आबादी वाले किसी भी शहर में तीन लाख रुपए महीने आसानी से कमाए जा सकते हैं।
NEW STARTUP IDEAS – BUSINESS BROKER
कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स भले ही कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हो परंतु अपना एक स्टार्टअप खोलना सब का सपना होता है। ज्यादातर स्टूडेंट्स, अपना स्टार्टअप शुरू भी कर लेते हैं। कई बार बिजनेस स्टार्ट करने के बाद उन्हें समझ में आता है कि, उनके लिए कोई दूसरा ट्रेड ज्यादा ठीक है। वह किसी और सेगमेंट में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। कई बार बड़े शहर की तरफ स्विच करना चाहते हैं। कभी-कभी अपने गांव वापस जाना पड़ता है और कभी-कभी कॉन्पिटिटिव एग्जाम क्लियर हो जाता है। ऐसी स्थिति में बिजनेस बंद करना पड़ता है। यहां अपने लिए एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। इस तरह के बिजनेस को बंद होने से बचा सकते हैं। बिजनेस ब्रोकर बंद कर प्रॉपर्टी की तरह पूरे बिजनेस की खरीद-फरोख्त में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं।
सफलता की कितनी संभावना है
वर्तमान समय की बात करें तो सफलता की 100% संभावना है। एक तरफ ऐसे स्टूडेंट्स मौजूद हैं जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे स्टूडेंट्स भी मौजूद हैं जिन्होंने अपना स्टार्टअप सक्सेसफुली रन तो कर लिया है लेकिन अब स्विच करना चाहते हैं। न विक्रेताओं की कमी है न खरीदारों की। कमी केवल आपकी है। एक ऐसा मध्यस्थ जिसकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो। जिसे प्रॉफिट एंड लॉस समझ में आता हो।
कितनी कमाई हो सकती है
- इसमें मैक्सिमम तो कुछ भी हो सकता है
- लेकिन मिनिमम 5% से लेकर 15% तक आसानी से मिल जाता है।
- महीने में यदि 2-4 डील भी हो गई। तो 2-3 लाख रुपए की कमाई आराम से हो जाएगी।
- एक बार आप इस मार्केट में फेमस हो गए। उसके बाद ना आपके पास विक्रेताओं की कमी होगी और ना खरीदारों की।
- आप चाहे तो अपनी ऑन लाइन लिस्टिंग वेबसाइट भी शुरू कर सकते हैं। इस तरह पूरे भारत में कई शहरों में एक साथ काम कर सकते हैं।
