पर्यटकों के बीच आशा रिमोट संचालित जीप में पहुँची

खरगोन

खेलों इंडिया-2022 की तैयारियों के तहत मस्कट आशा खेल के प्रमोशन के लिए महेश्वर स्थित किला परिसर में पर्यटकों के बीच पहुँची। जब आशा रिमोट वाली मिनी जीप में पहुँची तो देखते रह गए। घाट पर कुछ देर यह आकर्षण का विषय रहा। इसके बाद आशा व खेल से जुड़े सहयोगियों ने आशा का परिचय कराया। इसके बाद खेलों इंडिया के थीम सांग पर थिरके।

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment