गत दिवस भगवानपुरा की विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अंजनगांव में 34 बच्चों को 4.25 लाख रुपये की राशि का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया। इन 34 बच्चों को प्रति बच्चा 12 हजार 500 रुपये प्राप्त होंगे। ज्ञात हो कि 25 अक्टूबर को अंजनगांव में टैंकर पलटने से हादसा हुआ था। सोमवार को रात में यहां विकास यात्रा पहुँची थी। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने प्रभावितों को राशि प्रदान की है। इससे पहले प्रभावितों के वैध वारिसों को 4-4 लाख रुपये प्रदान किये गए थे। भगवानपुरा जनपद सीईओ श्री पवन शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 लाख 25 हजार रुपये की राशि जनपद स्तर के विभागों द्वारा स्वेच्छा से दान की गई है।
शेयर करे
