खरगोन:-
खेलों इंडिया-2022 की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को कैनो की एक विधा कैनो स्प्रिंट का खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को किले की सीढ़ियों पर बैठकर मस्कट आशा और स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहवर्धन किया।
जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे ने बताया कि खेलों इंडिया के प्रमोशन के लिए यह गतिविधि की गई ताकि नगर के नागरिक वॉटर स्पोर्ट्स की इस गतिविधि को जान सकें। इस प्रदर्शन में 100 मीटर की रेस में 30 बालक और बालिकाओं ने नागरिकों के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमार और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शेयर करें
