कलेक्टर एसपी अपने अमले के साथ पहुँचे सिरवेल
खरगोन। जिले के अति प्राचीन व अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल महादेव में महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले और मंदिर दर्शन के लिए सुगम और सुविधा जनक बनाने के लिए शनिवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह अपने अमले के साथ पहुँचे।
दोनों ही अधिकारी ने महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले और मंदिर व्यवस्थो का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने तहसीलदार और मेला समिति के सदस्यो से कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन सुगमता पूर्वक हो साथ ही सुविधा जनक बनाने के साथ साथ पूरी सावधानियां रखते हुए एतिहात बरती जाए।
खासकर सीढ़ियों से उतरने और चढ़ने में क्राउड मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस करें। मंदिर क्षेत्र में जहाँ-जहाँ लाइट की व्यवस्था की गई है वहा मुख्य रूप से ध्यान देना होगा कि लोहे की रॉड या किसी स्थान पर करंट न फैले।
इसके अलावा नीचे उतरते व चढ़ते समय हरेक श्रद्धालु को सावधानी बरतने के लिए बताते रहे। पानी और बैठक व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करे।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने थाना प्रभारी श्री भास्करे को निरद्देश दिए कि सीढ़ियों पर पर्याप्त बॉस बल्ली लगाकर चढ़ने ओर उतरने के लिए डायवर्ड करें। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर बीच बीच मे रोके।
इस दौरान एसडीएम श्री ओएन सिंह, तहसीलदार श्री मुकेश मचार, भगवानपुरा जनपद अध्यक्ष श्री महेन्द्र किराड़े, सरपंच श्रीमती लेहंगू बाई और समिति सदस्यों में श्री प्रेमसिंह सिसोदिया, विक्रम ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
3 करोड़ 48 लाख की डीपीआर तैयार
व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 दिसम्बर को सिरवेल महादेव के जीर्णाेद्धार के लिए की गई घोषणा के बारे में जानकारी ली। आरईएस के सहायक यंत्री मनोज चौधरी ने बताया कि मंदिर जीर्णाेद्धार के लिए सीढ़ियों के अलावा ऊपर सामुदायिक भवन और झरने के पास पुलिया को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी। एसपी श्री सिंह ने मेला समिती के सदस्यों को सिरवेल मार्ग पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रो का मार्ग अत्यधिक घुमावदार है इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाना अवश्यक है। मुख्य रूप से बाहरी वाहनों को पूरी सावधानी रखना होगी।
शेयर करे
