खरगोन :-
खेलों इंडिया की मेजबानी अपने आप में अनोखी होगी। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को मीनिंगफुल और मेमोरियल बनाने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कार्यशील क्षेत्र (एफए) के प्रभारियों और सदस्यों के साथ बैठक की।
कार्यशील प्रभारियों ने आयोजन के लिए आयोजन स्थल पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि आज से कार्य को बेहतर करने की दिशा में जुट जाएं।
सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां समझे आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है समझे और समय पर पूर्ण करें। एफए हेड्स द्वारा नेटवर्क की उपब्धता के अलावा ट्रांसपोर्ट की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा।
क्रियाशील प्रभारियों को स्थानीय स्तर पर मदद करने के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक में मौजूद कसरावद एसडीएम श्री अग्रिम कुमार से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त की।
बोथु गांव से सहस्त्रधारा तक कच्ची सड़क के कार्य को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी के श्री शिवनी, खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे तथा जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई वे सभी उपस्थित रहे।
डिजिटल स्कोर बोर्ड होगा सहस्त्राधारा पर
कैनो सलालम गतिविधि 6 और 7 फरवरी को आयोजित होगी। इस दिन यहां होने वाले इवेंट को राष्ट्रीय स्तर पर स्कोरिंग शो होगी। इसके लिए बेहतर नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बीएसएनएल द्वारा आयोजन स्थल पर केबलिंग या अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम कसरावद श्री अग्रिम को महेश्वर के सभी होटल्स और बोट पर ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए हैं।
कसरावद के निजी हॉस्पिटल में कैनो सलालम में स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए दो बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ आरक्षित किया गया है। इसके अलावा महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। सबसे अहम अगर कोई आपातकालीन समस्या आती है तो महेश्वर के हेलीपेड को भी तैयार रखा जाएगा।
शेयर करें
