कलयुग में गंगा मां नर्मदा है.. ओंकारेश्वर में जन्मोत्सव: 80 हजार श्रद्वालुओं का ज्योर्तिलिंग दर्शन कर नर्मदा में दीपदान, कांकड़ा- महाआरती में भव्य आतिशबाजी

ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर करीब 80 हजार श्रद्धालु जुटे, इंदौर हाईवे पर जाम की वजह से उन्हे खेड़ीघाट में मां नर्मदा के दर्शन कर लौटना पड़ा। ओंकारेश्वर में सुबह से दोपहर तक 20 हजार श्रद्वालु आए, जबकि शाम 4 बजे के बाद अचानक भीड़ बढ़ी। कांकड़ा और महाआरती में 80 हजार श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है। यह संख्या इस बार कोविड संक्रमण शून्य होने और पाबंदिया हटने के बाद भी कम है।

ओंकारेश्वर में सुबह के समय श्रद्वालुओं ने जहां नर्मदा स्नान करके भगवान ज्योर्तिलिंग के दर्शन किए, वही सूर्य डलते ही नर्मदा मैय्या का पूजन-अर्चन कर परिवार, फसल के स्वस्थ, समृद्व होने की कामना लेकर दीपदान किए।
ओंकारेश्वर के नर्मदा घाटों को भव्य तरीके से सजाया गया था। महाआरती को लेकर विशेष तैयारियां थी। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई। सुबह के समय मां नर्मदा में चुनरी ओढ़ाई गई, वहीं तीर्थनगरी में जगह-जगह भंडारा प्रसादी का वितरण हुआ। संस्कृति विभाग ने महेश्वर के साथ ही ओंकारेश्वर के गोमुख घाट पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया। इसमें लोकगीत, नृत्य-कला व गायन की प्रस्तुति दी गई।
Source:-bhaskar.com
शेयर करें

 

शेयर-करे :

Leave a Comment