छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुई विभिन्न गतिविधियां
खरगोन:- पीजी कॉलेज खरगोन में ऊर्जा संरक्षण पर छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को पोस्टर मेकिंग, क्विज, निबंध, स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने छात्रों को से कहा कि ऊर्जा के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण है आदतें, प्रयास और अभ्यास।
भौतिकी शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. भटानिया ने छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्राचार्य की अध्यक्षता में एनर्जी क्लब का भी गठन किया गया।
जिसमें ऊर्जा संरक्षण जिला नोडल प्रो. जिलानी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की ऊर्जा संरक्षण प्रभारी प्रो. अमिका बिरले ने डॉ. सुनैना चौहान के मार्गदर्शन में किया।
क्विज में हाशिम शेख, भाषण प्रतियोगिता में रिंसी पाल, स्लोगन राइटिंग में संध्या यादव, पोस्टर मेकिंग में राजनंदिनी सोलंकी, निबंध प्रतियोगिता में सागर महाजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. सावित्री भगोरे, प्रो. मनोज भार्वे एवं प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे ने अहम भूमिका निभाई।
शेयर करें
