खरगोन
जन अभियान परिषद् खरगोन, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग असोसिएशन, नव अंकुर संस्थान, नगर प्रस्फुटन समिति, नगर विकास समिति एवं पीजी कॉलेज खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।
जभा समिति अध्यक्ष श्री दीपक कानूनगो ने विद्यार्थियों को पौधारोपण का महत्व समझाते हुए अपने क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वृक्षारोपण करने के लाभ जनमानस तक पहुंचाने की अपील की गई।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्री मुकेश बिडारे, श्रीमती शीतल राठौर, श्रीमती माया खोडे, सुश्री मीनू कोचले तथा जन अभियान परिषद् की विकास संयोजक मोनिका नामदेव, कसरावद-भिकनगांव विकासखंड संयोजक श्री कालूसिंह मंडलोई, नव अंकुर संस्थान प्रभारी श्री रवि जायसवाल, सीएमएलडी मेंटर श्रीमती शीतल पाण्डे, श्री विकास जायसवाल, प्रस्फुटन समिति से पूर्वा भावसार, विना जायसवाल, गुंजन गडकरी, प्रमोद सावनेर, अंकित शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्रधापकगण डॉ महेश गुप्ता, रासेयो अधिकारी डॉ सुरेश अवासे, प्रो. चन्द्रभान त्रिवेदी, डॉ. सुभाषराम डावर, प्रो. जेएल सोलंकी, प्रो. तन्मय गोले, प्रो. हरीश पुरे, डॉ. जनेश्वर यादव, कर्मचारी तथा छात्र/छात्राये बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
