एनसीसी कैडेट ने ड्रिल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

खरगोन।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के संरक्षक प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन एवं 36 मध्यप्रदेश खंडवा के निर्देशन में सीनियर डिवीजन एनसीसी यूनिट कार्यरत है।

जिसके द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस लाइन खरगोन में गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस परेड में सहभागिता की जाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनसीसी कैडेट द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर ड्रिल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने बताया कि एनसीसी देश की सेना के चौथे स्तंभ के रूप में मानी जाती है।

एनसीसी कैडेट भविष्य में सेना में भर्ती होकर देश सेवा का कार्य करते हैं। महाविद्यालय में भी यह कैडेट सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं। कैडेड महाविद्यालय में अनुशासन का पर्याय भी कहलाते हैं।

केयरटेकर प्रो. गिरीश शिव ने बताया कि पुलिस लाइन खरगोन में होने वाली ड्रिल में महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अन्य महाविद्यालयों के एनसीसी यूनिट, एनएसएस यूनिट भी सहभागिता करते हैं। जिनसे प्रतिस्पर्धा करते हुए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह पुरस्कार कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा एनसीसी यूनिट को प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीएस चौहान, डॉ एमएम केसर, डॉ रविंद्र बर्वे, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. शैल जोशी, डॉ. वंदना बर्वे, डॉ. ललिता बर्गे, डॉ. ओ एस मेहता, डॉ. ललित बटानिया ने शुभकामना दे कर कैडेड के उज्जवल भविष्य की कामना की। कैडेड के शिवम, अतुल, टीकाराम, अंकित, इकराम, श्याम एवं अन्य ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment