शीतलहर और बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में अब मैंडूस तूफान के बादल छंटने लगे हैं. कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुआ बारिश के बाद अब बादल छंटने लगे हैं. इससे अब ठंड में बढ़ोतरी हो रही है.
पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठंड के बीच मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) का भी खासा असर देखने को मिला.
इस कारण तापमान में लगातर बढ़ोतरी होती रही. अब धारे-धीरे बादल छंटने लगे हैं. इससे एक बार फिर सर्दी का ऐहसास बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार, बादल पूरी तरह छंटने के बाद कई इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.
एमपी के इन इलाकों में बारिश के आसार
इंदौर, हरदा ,बैतूल ,रायसेन , नर्मदापुरम ,नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट में हल्की बारिश के आसार हैं.
इसके साथ कुछ और हिस्सों में बादल के साथ ठंड अपना असर दिखाएगी. शुक्रवार की सुबह बड़वानी में खासा कोहरा छाया रहा.
यहां धुंध के कारण सुबह 8 बजे कर लोग लाइट जलाकर सड़कों पर निकले. ऐसे ही हालात अन्य कुछ जिलों में भी देखने को मिला.
