सर्वे के बाद पात्रता पर आवास की योजना बनेगी एक घंटे में हुआ बच्चें का प्रवेश, बीईओ को कलेक्टर ने आवेदन प्राप्त होते ही स्कूल भेजा 3 घंटे तक आयोजित शिविर में एक-एक आवेदक को सुना गया करही में बेमिसाल जनसमस्या निवारण शिविर हुआ
खरगोन / करही पाडल्याखुर्द में गुरुवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की मंशानुसार बेमिसाल जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर ठीक 12ः25से प्रारंभ होकर दोपहर 2ः58 तक प्राप्त कुल-199 आवेदनों में से एक-एक आवेदक को मंच के सामने उपस्थित होकर तसल्ली के साथ स्वयं कलेक्टर ने मौजूद करीब 1500 नागरिकों की मौजूदगी में सुना। आवेदक की समस्या पर या तो स्वयं कलेक्टर श्री कुमार ने संतोषजनक जवाब देते हुए समस्या का समाधान होने की तिथि बताई। या सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने समस्या के निराकरण होने व कारणों के बारे में तफसील से जानकारी दी। इस विशेष शिविर में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को बुलाया गया था। इसके अलावा एसडीएम श्री अग्रिम कुमार के अलावा प्रभारी तहसीलदार श्री कैलाश, महेश्वर तहसीलदार श्री मुकेश बामनिया,जनपद सीईओ श्रीमती मीना झा और अत्यावश्यक सेवाओ से जुड़े जिला अधिकारियों को भी शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। उनमें जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, सीएमएचओ ड़ॉ. डीएस चौहान, कृषि विभागवके उपसंचालक श्री एमएल चौहान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मनोहर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
शिविर में इस तरह की रहीं समस्याए
शिविर के पश्चात कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने संबोधित करते हुए कहा कि करही क्षेत्र से कई दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसलिए यहॉ एक विशेष शिविर का आयेजन किया गया। यहॉ आए सभी आवेदनों की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेगे और निराकरण कर एक माह में पुनः शिविर आयोजित करेंगें। इस शिविर में अधिकांश समस्याएं पीएम आवास स्वीकृति नही होने, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, नगर में नाली निर्माण, पेंशन, घरेलू विवाद, सीमांकन, नक्शा शुद्धिकरण,रास्ते के विवाद, बीपीएल राशन कार्ड आदि तरह की समस्याएं बताई गई। इसके अलावा नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा नगर विकास की सार्वजनिक समस्याओ के बारे में जानकारी संज्ञान में लायी गयी। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र में शराब की दुकान होने से हटाने, कतरगांव-करही-बलवाड़ा मार्ग के 1200 मीटर मार्ग के दुरुस्तीकरण व बिजली तारों को ऊपर करना, नगर स्थित गायत्री धाम कॉलोनी का ओवर हैंड नही करना, 100-डायल नही होना, ट्रैफिक पुलिस, संपत्ति पंजीयन के लिए पंजीयक की अनुउपस्थिति, पीएससी को सीएससी बनाना, डॉक्टर नही होना आदि समुदाय की समस्याएं रखी गई।
उदय सिंह को मिला 1 घंटे में पुनः प्रवेश
शिविर के दौरान कतरगांव की माता कविता अपने बच्चे उदय सिंह को आरटीई के तहत श्री सांई अकेडमी में बैठने नही देने की शिकायत की। कलेक्टर श्री कुमार ने तत्काल बीईओ बसन्त वर्मा को स्कूल भेजा गया। बीईओ श्री वर्मा ने बताया कि वाहन शुल्क की समस्या के कारण नहीं स्कूल में नहीं बिठाया जा रहा था। कक्षा तीसरी में बच्चें का प्रवेश पूर्व में हो चुका है। स्कूल प्रबंधन से मौके पर जाकर बात की गई।
आज न.परिषद आयोजित करेगी राशन पेंशन और अन्य समस्या निवारण के लिए शिविर
शिविर में पात्रता पर्ची के लिए 04, पेंशन के लिए 09, बीपीएल के लिए 24, आवास के लिए 37 इस तरह विशेष शिविर में कुल 199 आवेदनों में 125 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। राशन कार्ड, बीपीएल, पेंशन, पात्रता पर्ची से संबंधित समस्या निवारण्र के लिए शनिवार को नगर परिषद द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा। आवास की समस्या निवारण सर्वे के माध्यम से होगा जो नगर परिषद द्वारा कराया जाएगा। इन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री कुमार ने एक माह में पात्र व्यक्ति को राशन प्रदान करने के निर्देश दिए है। इसके लिए शनिवार को ही एक विशेष शिविर का आयोजन कर सभी के आवेदनों के साथ दस्तावेज लेकर निराकरण करने को कहा गया है। इसके बाद एक माह में कलेक्टर श्री कुमार स्वयं समीक्षा करेंगे।
पीएम आवास का होगा सर्वे पात्र व्यक्ति को मिलेगा आवास
शिविर में हर दूसरा या तीसरा आवेदन पीएम आवास नही मिलने या आवास के लिए भूमि नही होने को लेकर प्राप्त हुआ। कलेक्टर श्री कुमार ने नगर परिषद के सीएमओ से मौके पर ही पूरे मसलेवपर जानकारी ली गई। इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के बाद योजना बनाकर आवास स्वीकृति का कार्य किया जाएगा।
धारणाधिकारी के 175 पट्टे हुए स्वीकृत 40 ने जमा किये भूभाटक राशि
शिविर में नगर के नागरिको ने आवास निर्माण हेतु धारणाधिकार योजनान्तर्गत स्वीकृत पट्टों को लेकर भी शिकायत की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने स्पष्ठ रूप से कहा कि शासन की योजनानुसार निर्धारित मापदंडों पर यह पट्टे स्वीकृत हुए जिसके लिए हितग्राही को अल निर्धारित भूभाटक राशि जमा करनी होगी। यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है, जो जमा करवाना ही होगा। जो व्यक्ति वास्तव में जो गरीब है निर्धारित राशि जो भूभाटक राशि करीब 5 से 10 हजार रुपये जमा नही कर पाएंगे। उसके लिए प्रशासन जनसहयोग या अन्य स्तर से जमा करवा कर प्रक्रिया का पालन कर पटट्ा प्रदान किया जाएगा। जो पट्टे मिल रहे है वो 1 हजार वर्गफीट के है जिसका बाजार मूल्य लगभग 4 से 5 लाख रुपये होगा।
