जिले के 1 लाख 87 हजार किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की द्वितीय क़िस्त

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में एक क्लिक से पहुचेंगी राशि

खरगोन :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा की कृषि मंडी से सिंगल क्लिक कर प्रदेश सहित खरगोन जिले के किसानों के खातों में राशि पहुचाई है।

यह राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान योजना के तहत अंतरित की गई है।

इस कार्यक्रम का प्रसारण खरगोन स्थित कृषि मंडी में किसान भवन में भी किया गया।

एसएलआर श्री पवन वास्केल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के कुल 1 लाख 87 हजार किसानों के खातों में वर्ष 2022-23 की द्वितीय क़िस्त की 2-2 हजार रुपये की राशि है।

वही कृषि मंडी में सांकेतिक तौर पर जिले के पांच किसानों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा चेक प्रदान किये गए।

किसानों को पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह, एसएलआर श्री पवन वास्केल ने चैक प्रदान किये।

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment