इस फिल्म का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह
स्लमडॉग मिलियनेयर के डायरेक्टर डैनी बॉयल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है. इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.
हॉरर फिल्मों का सीजन चल रहा है. हर किसी को आज के समय में हॉरर फिल्में पसंद आ रही हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो अगले साल आपके लिए भी ऐसी फिल्म आ रही है. जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म का नाम 28 ईयर्स लेटर है.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे देखकर हर कोई चौंक गया है. 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर सबको बहुत पसंद आ रहा है. इसे 24 घंटे में इतने व्यूज मिल गए हैं कि मेकर्स भी चौंक गए हैं.
28 ईयर्स लेटर के ट्रेलर को 24 घंटे में ही 6 करोड़ व्यूज मिल गए हैं. जिसके साथ ही ये दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हॉरर फिल्म ट्रेलर बन गया है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी नौ करोड़ 60 लाख के साथ It: Chapter Two ने जगह बनाई हुई है. ये दोनों ही फिल्में बहुत डरावनी हैं.
View this post on Instagram
28 ईयर्स लेटर की बात करें तो ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक एपोकैलिक हॉरर फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी की पहले ही दो फिल्में 28 डेज लेटर और 28 वीक्स लेटर आ चुकी हैं.
जिन्हें भी लोगों ने बहुत पसंद किया था, 28 ईयर्स लेटर की बात करें तो इसमें किलियन मर्फी, जोडी कॉमर, राल्फ फेनिस, एरिन कैलीमैन और एडविन राइडिंग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
