सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों को कलेक्टर ने पढ़ाया बॉडमॉस का पाठ

बड़वाह विकास यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर

खरगोन :- मप्र शासन द्वारा रविवार से विधानसभा वार विकास यात्राएं प्रारम्भ हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा बड़वाह विधानसभा की विकास यात्रा में शामिल हुए।

वे गवालनपाटी में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी। उन्होंने कहा कि गांव की जो भी समस्याएं है उन्हें मांग अनुसार पूरा किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा बड़वाह पहुँचे।

सीएम राइज स्कूल में कलेक्टर ने सुनाई प्रेरक कहानी

यहां के सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को रीजनिंग में महत्वपूर्ण माने जाने वाले बॉडमॉस फार्मूले की विशेषताएं बताई। इस दौरान उन्होंने बॉडमॉस से गणित की कठिन पहेलियों को आसानी से कैसे हल किया जाता है। उन्होंने कई सवालों को बोर्ड पर हल करके भी बताया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने माइकल जॉर्डन की प्रेरक कहानी भी सुनाई।  यहां एसडीएम श्री बीएस कलेश, सीएमओ श्री कुशल डोडवे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

शेयर करें

शेयर-करे :

Leave a Comment